नयी दिल्ली , नवंबर 14 -- दिल्ली के भारत मंडपम में शुक्रवार से शुरू हुए 44वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के स्टॉल में लोगों ने विमानन क्षेत्र के लिए सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ एटीसी की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की ।

एएआई का यह स्टॉल भारत मंडपम के हॉल नंबर 1जी में है। यहां टच कियोस्क के माध्यम से लोग एएआई की प्रमुख योजनाओं के बारे में जानकारी ले सकते हैं। कियोस्क पर लोग 'उड़ान' योजना, स्टार्टअप नीति, एएआई-रूट्स एशिया 2025 और भारत के हवाई संपर्क मानचित्र को देख सकते हैं।

हॉल में एक जगह एटीसी का सीधा डेमो भी देखने के लिए मिलता है। लोग देख सकते हैं कि वास्तविक समय में एयर ट्रैफिक संचार और नियंत्रण प्रणाली किस तरह काम करती है।

विमानन में रुचि रखने वाले लोगों के लिए यहां एयर क्विज का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा एक सेल्फी जोन भी बनाया गया है, जहां लोग पायलट, एटीसी अधिकारी, एयर होस्टेस या अग्निशमन कर्मचारी की वेशभूषा के साथ सेल्फी ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित