अमृतसर , जनवरी 10 -- शिरोमणि कमेटी ने शनिवार को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक का दुरुपयोग करके सचखंड श्री हरमंदिर साहिब की फर्जी तस्वीर बनाने और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का कड़ा संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराई है।
शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत में आरोपी की पहचान कर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है। इस संदर्भ में प्रताप सिंह ने कहा कि सचखंड श्री हरमंदिर साहिब सिख समुदाय का केंद्र है, जहां से संपूर्ण मानवता को सार्वभौमिकता का संदेश मिलता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थान की गलत तरीके से प्रस्तुत की गयी तस्वीरों से सिखों की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
सचिव ने कहा कि इस तरह की घटनायें पहले भी कई बार हो चुकी हैं, जिनमें शिरोमणि कमेटी द्वारा साइबर अपराध प्रकोष्ठ में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कहा कि सरकार पर सवाल उठाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है, मामला दर्ज किया जाता है और सोशल मीडिया अकाउंट भी बंद कर दिये जाते हैं, लेकिन संगत की भावनाओं से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई न करना गंभीर सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि यह एक बेहद गंभीर मामला है, जिसके लिए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित