बाड़मेर, सितम्बर 27 -- राजस्थान में बाड़मेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने एआई ऐप का इस्तेमाल करके युवती की तस्वीरों को एडिट करके अश्लील सामग्री बनाने और व्हाट्सएप पर भेजकर ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने शनिवार को बताया कि 15 अगस्त को पीड़ित व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके व्हाट्सएप नंबर पर एक अज्ञात नंबर से उसकी बेटी की तस्वीरों को एडिट करके बनाए गए 10-15 अश्लील वीडियो और फोटो भेजे जा रहे हैं। अज्ञात आरोपी इन आपत्तिजनक सामग्री को भेजकर उन्हें डरा-धमका रहा था और अवैध रूप से रुपयों की मांग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी बलभद्रसिंह के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस दल ने त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी सहायता से गहन जांच के बाद आरोपी की पहचान देरावर सिंह (27) निवासी बईया, झिन्झलियाली हाल इन्द्रानगर बाड़मेर के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से अपराध में उपयोग किया गया मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस कार्रवाई में कांस्टेबल दामोदर कुमार की विशेष भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित