चेन्नई , नवंबर 02 -- अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) ने सचिव देव ए पटेल को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) द्वारा कई साल पहले जारी किए गए आदेश के संबंध में आगे की कार्रवाई तय करने के लिए अधिकृत किया है। यह जानकारी एक शीर्ष अधिकारी ने दी।

यह बहुप्रतीक्षित वार्षिक आम बैठक 30 अक्टूबर को गोवा के एक पांच सितारा होटल में आयोजित की गई, जिसमें राज्य शतरंज संघों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हैरानी की बात यह है कि बैठक बुलाने वाले नोटिस में समय या स्थान का उल्लेख नहीं था। सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बैठक शाम 6:30 बजे शुरू हुई, जिसमें अध्यक्ष नितिन नारंग व्यक्तिगत और ऑनलाइन दोनों ही रूप से अनुपस्थित रहे, जबकि सचिव पटेल वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे।

एजीएम में शामिल हुए एक व्यक्ति ने बताया कि सभी राज्य संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित