हजारीबाग, 25सितम्बर (वार्ता) झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण में गुरुवार को पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए मारुति एंबुलेंस से 43.650 किलो डोडा बरामद किया है।
यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर एसडीपीओ बरही अजीत कुमार बिमल के नेतृत्व में चौपारण पुलिस ने चोरदाहा चेकनाका क्षेत्र में की। नशे की तस्करी के इस मामले में पुलिस ने कांड संख्या 265/25 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत जांच शुरू कर दी है।
जांच के दौरान दनुआ की तरफ से आ रही एंबुलेंस को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक वाहन छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन अंधेरे और जंगल का फायदा उठाकर वह फरार हो गया। हालांकि, वाहन की तलाशी लेने पर मरीज की सीट के नीचे तथा पीछे दो बोरे में भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जब्त एंबुलेंस और मादक पदार्थ को चौपारण थाना लाया गया है। मामले में एंबुलेंस चालक, मालिक और अन्य अज्ञात तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ अजीत कुमार बिमल, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी समेत कई अधिकारी इस अभियान में सक्रिय रूप से शामिल थे। थाना प्रभारी ने साफ कहा कि नशे के कारोबार में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा और दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित