जोधपुर , दिसम्बर 25 -- राजस्थान में जोधपुर जिले के खेड़ापा थाना क्षेत्र में नागौर मार्ग पर बुधवार रात एम्बुलेंस और कार की टक्कर से एक महिला और एम्बुलेंस चालक की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि नागौर की तरफ से एक निजी एम्बुलेंस मरीज को लेकर जोधपुर आ रही थी, जिसमें सात लोग सवार थे। रातड़ी चौराहे के पास रात में जोधपुर से नागौर की तरफ जा रही गुजरात नंबर की कार से एम्बुलेंस टकरा गयी। आमने-सामने भिड़ंत से एम्बुलेंस में सवार महिला सईदा और चालक मेहबूब अली की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नागौर के बासनी निवासी अलमारा, शौकत अली, हैदर अली और एक अन्य घायल हो गये।
घायलों को बावड़ी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जोधपुर के एसडीएम अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा है। गुजरात नम्बर की कार में सवार लोगों को गंभीर चोट लगने की जानकारी नहीं है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार में सवार सभी लोग वहां निकल गये थे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि कार के सभी एयर बैग खुलने से इसमें सवार यात्रियों की जान बच गयी और वे पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से चले गये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित