गांधीनगर , अक्टूबर 30 -- इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली ने गुरुवार को गांधीनगर में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की।

श्री बार्टोली ने यूरोप में दूसरे सबसे बड़े इंडस्ट्रियल पावरहाउस इटली की मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में विशेषज्ञता के संदर्भ में श्री पटेल के साथ इस मुलाकात के दौरान भारत में मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में प्रसिद्ध गुजरात में विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर भागीदारी की संभावनाओं के बारे में सार्थक परामर्श किया।

मुख्यमंत्री ने इटली के राजदूत के गुजरात के पहले दौरे में उनका स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'विकसित भारतएट2047' के संकल्प को पूरा करने के लिए गुजरात 'विकसित गुजरातएट2047' के रोडमैप के साथ अगुवाई करने को प्रतिबद्ध है।

इस संदर्भ में उन्होंने श्री एंटोनियो बार्टोली को अधिक जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात ने पॉलिसी ड्रिवन स्टेट और देश का मैन्युफैक्चरिंग हब बनने के साथ ही 'विकसित गुजरातएट2047' के रोडमैप में 'लिविंग वेल, अर्निंग वेल' यानी बेहतर जीवन, बेहतर कमाई के लक्ष्य के साथ राज्य की आर्थिक, सामाजिक और औद्योगिक प्रगति के नए मील के पत्थर स्थापित करने का दृष्टिकोण अपनाया है।

इटली के राजदूत ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मजबूत हुए भारत- इटली के द्विपक्षीय संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके इटली दौरे के दौरान डिफेंस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पेस, क्लीन एनर्जी, इनोवेशन और मोबिलिटी लिंकेज पर फोकस करके दोनों देशों के बीच सहयोग का विस्तार करने पर बनी सहमति के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भारत और इटली ने प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग के सेतु को सुदृढ़ बनाने के लिए 10 मुद्दों का जॉइंट स्ट्रैटेजिक एक्शन प्लान तैयार किया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ मैन्युफैक्चरिंग, स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज, फूड प्रोसेसिंग, वेस्ट टू एनर्जी, स्पेस, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इनोवेशन, कनेक्टिविटी, स्मार्ट मोबिलिटी और सांस्कृतिक आदान-प्रदान तथा शिक्षा जैसे क्षेत्रों में गुजरात के साथ सहभागिता की परस्पर उज्ज्वल संभावनाओं को लेकर विचार विमर्श किया। उन्होंने इटली-गुजरात के संबंधों को और भी व्यापक स्तर पर विकसित करने और आपसी समान हित के क्षेत्रों का अध्ययन करने के लिए गुजरात के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को इटली की यात्रा पर आने का आमंत्रण भी दिया।

श्री पटेल ने भी इस एक्शन प्लान के संबंध में गुजरात के साथ सुसंगत क्षेत्रों में इटली-गुजरात के सहयोग के विषय में विचार-विमर्श किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित