ऋषिकेश , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड में हरिद्वार रोड स्थित साई घाट पर बुधवार को गंगा में एक संत का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स मोर्चरी भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि शव पर भगवा लंगोट और छाती पर रस्सी बंधी हुई थी। प्रथम दृष्टि से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी संत को कहीं जल समाधि दी गई थी और शव गंगा के बहाव के साथ साई घाट तक पहुंच गया।
त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा भरने के बाद शव को कब्जे में लिया। उन्होंने कहा कि मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है और सभी आसपास के थाना क्षेत्रों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस ने अग्रिम जांच शुरू कर दी है और मृतक की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित