ऋषिकेश/29अक्टूबर (वार्ता) उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक किलो 200 ग्राम गांजे के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस ने एक गांजा तस्कर को बुधवार को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

कोतवाल कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया कि चौकी प्रभारी विनेश कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई माया कुंड क्षेत्र में की गयी। गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला साहनी के रूप में हुई है। पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की छानबीन कर रही है।

उन्होंने बताया कि शहर में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और पुलिस इस तरह के अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखते हुए त्वरित कार्रवाई कर रही है, ताकि ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित