ऋषिकेश , जनवरी 10 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के गली नंबर-27 स्थित एक घर में 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला जगदेश्वरी देवी की आग में जलकर मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, जगदेश्वरी देवी अपने घर में अकेली रहती थीं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। आग सबसे पहले कमरे में रखे बिस्तर और अन्य सामान तक पहुंची और देखते ही देखते बिस्तर पर सो रहीं बुजुर्ग महिला इसकी चपेट में आ गयी।
स्थानीय लोगों ने जब घर से धुआं निकलते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोला तो कमरे में जगदेश्वरी देवी का शव बिस्तर पर बुरी तरह झुलसा हुआ मिला। शव की हालत इतनी खराब थी कि उसे उठाना भी मुश्किल हो गया।
पुलिस ने किसी तरह अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित