ऋषिकेश , जनवरी 04 -- उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के गंभीर आरोप में रानीपोखरी पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपी मृत व्यक्तियों के उपयोग में लाए गए बिस्तरों से रुई निकालकर उसे नई रुई में मिलाकर बेच रहे थे। रानीपोखरी थाना प्रभारी विकेंद्र चौधरी ने रविवार को बताया कि दांडी, रानीपोखरी निवासी अमित सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। शिकायत में बताया गया कि ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ युवक मृतकों के बिस्तरों को एकत्र कर उनसे रुई निकालते हैं और उसे नई रुई के साथ मिलाकर बाजार में खपा रहे हैं, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने रविवार को रानीपोखरी चौक स्थित एक दुकान पर छापेमारी की। जांच और पूछताछ के दौरान आरोपों की पुष्टि होने पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सलमान, हामिद और संजय के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि संजय पुराने रजाई-गद्दे एकत्र करता था, जिन्हें वह सलमान और हामिद को बेचता था। इसके बाद रुई को नई रुई में मिलाकर बेचने का काम किया जाता था।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित