ऋषिकेश , दिसंबर 08 -- ऋषिकेश के आवास विकास कॉलोनी में सोमवार शाम एक घर के बाहर करीब ढाई महीने का भ्रूण संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भ्रूण को कब्जे में लेकर एम्स ऋषिकेश भेज दिया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
समाजसेवी रोमा सहगल ने एम्स पुलिस चौकी को जानकारी दी कि कॉलोनी में एक घर के बाहर भ्रूण पड़ा है। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तथा आसपास के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद भ्रूण को सुरक्षित रखने के लिए एम्स भेजा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित