ऋषिकेश , अक्टूबर 16 -- अग्रवाल महा सभा ऋषिकेश के तत्वावधान में तृतीय माँ लक्ष्मी महाआरती एवं प्रथम विवाह योग्य वैश्य युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड की पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने समारोह में सहभागिता करते हुए समाज की एकता, संस्कारों और परंपराओं को सशक्त बनाने की दिशा में अग्रवाल सभा की सराहना की।
डॉ. अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि अग्रवाल समाज देश के आर्थिक, सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में सदैव अग्रणी रहा है। यह समाज परोपकार, व्यापार और सेवा के मूल्यों पर आधारित है। ऐसे आयोजन समाज में पारस्परिक सहयोग और एकता की भावना को नई दिशा देते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित