ऋषिकेश , दिसंबर 10 -- उत्तराखंड के रिषीकेश में मनसा देवी रेलवे फाटक पर बुधवार को बस की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी।

सूचना मिलते ही आईडीपीएल चौकी प्रभारी विनय शर्मा पुलिस टीम के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बस चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। चौकी प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि मृतका की पहचान मीनाक्षी (40), निवासी मनसा देवी, के रूप में हुई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार महिला अपने पति प्रवीण के साथ हरिद्वार रोड से मनसा देवी फाटक की ओर जा रही थी। तभी रेलवे फाटक को पार करती हुई बस अचानक महिला से टकरा गई, जिससे वह गिर पड़ी और बस की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित