ऋषिकेश , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में रायवाला पुलिस ने गुरुवार सुबह जांच के दौरान एक दम्पति को गिरफ्तार कर उनकी कार की डिग्गी से संरक्षित प्रजाति के 14 जीवत कछुओं को बरामद किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दून के निर्देशों पर चल रहे सघन जांच अभियान ने वन्य जीव तस्करों की बड़ी चाल नाकाम कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली गेट के सामने लाल रंग की कार को रोककर जब तलाशी ली तो डिग्गी में छिपाए गए कछुए मिले। कार सवार बेताबनाथ और उसकी पत्नी बरखा इनके बारे में कोई वैध कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में आरोपी दम्पति ने खुलासा किया कि वे कछुओं को नजीबाबाद से लेकर ऋषिकेश ला रहे थे। जिन्हें स्थानीय बाजार में महंगे दामों पर बेचने की योजना थी। पुलिस ने दम्पति के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित