, दिसंबर 07 -- उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देश पर जन सेवा केंद्रों पर छापेमारी के दौरान रविवार को ऋषिकेश के वीरपुर खुर्द, पशुलोक क्षेत्र में स्थित सामान्य सेवा केंद्र (सीएससी) में भारी अनियमितताएं पाई गयीं, जिसके बाद उन्हें सील कर दिया गया।
उप जिलाधिकारी योगेश मेहर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण में पाया गया कि केंद्र के बाहर लगे बोर्ड पर विभा नामदेव का नाम दर्ज है, जबकि केंद्र मनीषा नामदेव के नाम पर पंजीकृत है। जांच में केंद्र से नौ आधार कार्ड, तीन राशन कार्ड, तीन श्रमिक कार्ड, एक आयुष्मान कार्ड, कई लोगों की बैंक पास बुक तथा गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) सर्वेक्षण 2002 के खाली कार्ड बरामद हुए। पूछताछ के दौरान संचालक कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। प्रमाणपत्र निर्गमन से जुड़ी पंजिका भी नहीं पाई गयी। संवेदनशील दस्तावेजों की संभावित दुरुपयोग आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से केंद्र को सील कर दिया।
श्री बंसल ने कहा कि जन सेवा केंद्रों में किसी भी प्रकार की अनियमितता या दस्तावेजों की गोपनीयता से समझौता स्वीकार्य नहीं है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित