ऋषिकेश , अक्टूबर 24 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश के जंपिंग हाइट्स मोहन चट्टी के पास गुरुवार देर रात एक जेसीबी वाहन के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौत हो गई।
घटना की सूचना शुक्रवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने बताया कि जेसीबी लगभग 150 मीटर गहरी खाई में नदी किनारे गिरी हुई थी, जो ऊपर से दिखाई नहीं दे रही थी।
ग्रामीणों के अनुसार, उन्हें कल रात करीब 12 बजे किसी भारी वाहन के गिरने की आवाज सुनाई दी थी। सुबह होने पर नदी के दूसरी ओर खाई में गिरी जेसीबी दिखाई दी, जिसके बाद घटना की जानकारी दी गई।
एसडीआरएफ टीम पास के वैकल्पिक मार्ग से नदी तक पहुँच बनाते हुए दुर्गम रास्तों से होकर जेसीबी तक पहुंची। टीम को कुछ दूरी पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में मिला।
टीम ने रोप और स्ट्रेचर की सहायता से शव को खाई से बाहर निकाला और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक पहुँचाया। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर एम्बुलेंस से एम्स ऋषिकेश भिजवाया गया है। शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित