ऋषिकेश , दिसंबर 25 -- ऋषिकेश एसडीएम योगेश मेहरा के सख्त निर्देशों के बाद ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी गंभीरता से जुटा हुआ है।
एसडीएम योगेश मेहरा ने गुरुवार को बताया कि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रहे और आंकड़ों में पूर्ण सटीकता सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। सत्यापन के दौरान मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाए जा रहे हैं, वहीं नए पात्र मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित