ऋषिकेश , जनवरी 24 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में शहरी विकास एजेंसी द्वारा फरवरी से प्रस्तावित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के विरोध में शनिवार को सैकड़ों टेम्पो चालकों ने शहरभर में विरोध रैली निकालकर सरकार के फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की। रैली की शुरुआत आईडीपीएल से हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई नगर निगम परिसर पहुंचकर समाप्त हुई।

विरोध रैली का नेतृत्व कर रहे उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह पहले स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ने और उनके रोजगार के अवसर बढ़ाने पर ध्यान दे, न कि ऐसी नीतियां लागू करे, जिससे लोगों की रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो। उन्होंने कहा कि सरकार शहर की भौगोलिक परिस्थितियों से भली-भांति परिचित है, इसके बावजूद इलेक्ट्रिक बसों का संचालन करना सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करता है।

नगर निगम पहुंचने पर टेंपो चालकों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए इलेक्ट्रिक बसों के प्रस्तावित संचालन आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग की। चालकों का कहना था कि सरकार यदि उनकी रोजी-रोटी पर कुठाराघात करेगी तो वह चुप नहीं बैठेंगे और सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

प्रदर्शन कर रहे चालकों ने कहा कि ऋषिकेश की भौगोलिक स्थिति इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के अनुकूल नहीं है। बावजूद इसके बिना किसी चर्चा और उन्हें विश्वास में लिए शहरी विकास एजेंसी द्वारा लिया गया यह निर्णय पूरी तरह गलत है। उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रिक बसों के संचालन से न केवल उनके व्यवसाय और अधिकार प्रभावित होंगे, बल्कि शहर में पहले से जूझ रहे ट्रैफिक जाम की समस्या और गंभीर हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित