ऋषिकेश , दिसंबर 08 -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के अंतर्गत सोमवार को खांड गांव लालपानी कक्ष संख्या-2 में गृह संपर्क अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में सह विभाग प्रचारक ललित शंकर (हरिद्वार विभाग), सह विभाग कार्यवाह मनोज सैनी, नगर प्रचारक ऋषिकेश, धर्म जागरण मंच के प्रदेश सहसंयोजक राहुल तथा सेवा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ. हेतराम ममगाई मौजूद रहे।

अभियान के दौरान सह विभाग प्रचारक ललित शंकर ने 'पांच परिवर्तन' सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, आधारित जीवन और नागरिक कर्तव्य बोध विषयों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में संघ से प्रेरित विभिन्न संस्थाओं द्वारा व्यापक जनसेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें बनवासी कल्याण आश्रम की 333 ग्रामों में संस्कार शालाएं, विवेकानंद हेल्थ मिशन के 11 चिकित्सालय, उत्तरांचल उत्थान परिषद समिति के छात्रावास व स्वावलंबन केंद्र तथा ऋषिकेश एम्स के निकट भाऊराव देवरस न्यास द्वारा 430 बेड का तीमारदार विश्राम गृह शामिल हैं। जनकल्याण न्यास द्वारा ई-पुस्तकालय भी संचालित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित