ऋषिकेश , अक्टूबर 15 -- उत्तराखंड आबकारी आयुक्त के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के तहत बुधवार को सुबह आबकारी टीम और जनपदीय प्रवर्तन दल ने संयुक्त रूप से ऋषिकेश क्षेत्र के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की और अवैध शराब के जखीरे का भंडाफोड़ किया।

सूत्रों के अनुसार अभियान के दौरान काली की ढाल और गोविंद नगर झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र से एक महिला और दो पुरुषों के कब्जे से कुल 540 पव्वे (12 पेटी) अवैध शराब बरामद की गई। इनमें काली की ढाल से अमृत पुत्र योगेश के कब्जे से 160 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की, दीपक कुमार पुत्र अबरार के कब्जे से 260 पव्वे मैकडॉवेल व्हिस्की और गोविंद नगर से संतोष पत्नी राजेश के पास से 110 पव्वे माल्टा देशी शराब शामिल हैं।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित