ऋषिकेश , जनवरी 09 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में आबकारी टीम ने शुक्रवार सुबह रूसा फार्म, गंगोत्री कॉलोनी, गुमानीवाला क्षेत्र में दो अलग-अलग घरों में छापेमारी कर कुल 30 लीटर कच्ची शराब और लगभग 250 किलोग्राम तैयार लहन बरामद किया।

आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की। आज सुबह पहले रविन्द्र सिंह यादव पुत्र ओम प्रकाश के घर की तलाशी ली गई, जहां से 60 किलोग्राम लहन तथा 10 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई। इसके बाद टीम ने सुनीता देवी पत्नी संजय के गुलरानी स्थित घर पर दबिश दी, जहां से लगभग 190 किलोग्राम लहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई।

मौके पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मामला उदकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, उप आबकारी निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह तथा कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल रहे।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रखने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित