ऋषिकेश , दिसंबर 24 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में बुधवार तड़के आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में अवैध शराब की रोकथाम के उद्देश्य से सघन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के चलते क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया।
पुलिस के अनुसार प्रथम कार्रवाई के तहत अमरजीत कौर पत्नी इंद्रसिंह, निवासी मंशा देवी के घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर पार्वती पत्नी राममिलन, निवासी छोटी सब्जी मंडी के घर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके से 35 पाउच टेट्रा पैक देशी शराब एवं 15 पव्वे मैकडॉवल नंबर-01 अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
इस अभियान में आबकारी टीम के सदस्य प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल, आबकारी सिपाही अंकित कुमार, आशीष चौहान, रेशमा एवं सोनम सम्मिलित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित