ऋषिकेश , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश नगर निगम आयुकत् राम बिनवाल ने कहा कि प्रशासन ने शहर के मुख्य बाजारों और त्रिवेणी घाट मार्ग पर बढ़ते अतिक्रमण के मद्देनजर व्यापक कार्ययोजना तैयार की गयी है। शहर से अतिक्रमण हटाने को लेकर निगम ने त्वरित प्रतिक्रियी टीम का गठन किया है, जो किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी।
शनिवार को नगर निगम कार्यालय में जानकारी देते हुए आयुक्त बिनवाल ने बताया कि त्रिवेणी घाट जाने वाले सभी मार्गों, मुख्य बाजारों और प्रमुख सड़कों से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए पहले मुनादी कर चेतावनी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण करने वालों पर सिर्फ चालान नहीं होगा, बल्कि तय सीमा में आने वाला सामान भी जब्त किया जाएगा।
शहर में पार्किंग समस्या को देखते हुए नगर निगम ने 10 स्थानों पर छोटी-छोटी पॉकेट पार्किंग विकसित करने का निर्णय लिया है। आयुक्त ने बताया कि त्रिवेणी घाट पार्किंग में दोपहिया वाहनों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पार्किंग व्यवस्था में सुधार किया जाएगा। इसके साथ ही शाम के समय त्रिवेणी घाट मार्ग पर चारपहिया, तिपहिया, ठेली आदि वाहनों का प्रवेश निश्चित अवधि तक बंद रहेगा।
श्री बेनीवाल ने कहा कि नगर आयुक्त के अनुसार सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष टीमें प्रतिदिन अभियान चलाएंगी। आवारा पशुओं की समस्या को लेकर बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। रायवाला में निराश्रित पशुओं के लिए एक हेक्टेयर भूमि का चयन किया जा चुका है। कार्रवाई पूरी होते ही वहां अस्थायी शेड और अन्य सुविधाओं का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। उशहर में बंदरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम जल्द ही बाहरी विशेषज्ञ टीम बुला रहा है ताकि अलग-अलग क्षेत्रों में बंदरों को सुरक्षित तरीके से पकड़कर हटाया जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित