ऋषिकेश , दिसंबर 05 -- उत्तराखंड के ऋषिकेश में नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में स्वच्छता व्यवस्था का जायज़ा लेने के लिए नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वार्ड संख्या 12 प्रगति विहार, तथा वार्ड संख्या दो और तीन चंदेश्वर नगर की गलियों में जाकर सफाई व्यवस्था, कूड़ा निस्तारण और यूज़र चार्ज की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की।
नगर आयुक्त ने क्षेत्रवासियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि घरों से निकलने वाले सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर के ही नगर निगम के अधिकृत वाहनों में दिया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि घरों का कूड़ा निगम की गाड़ियों को ही दें, किसी अन्य माध्यम से कचरा फेंकने पर कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान ऐसे परिवारों को समझाया गया जो अब तक यूज़र चार्ज जमा नहीं कर रहे थे। उन्हें शीघ्र भुगतान करने को कहा गया और चेतावनी दी गई कि लापरवाही बरतने पर जुर्माना लगाया जाएगा। अधिकांश स्थानीय निवासियों ने यूज़र चार्ज जमा करने एवं कूड़ा सीधे निगम वाहनों में देने पर सहमति व्यक्त की।
शहर की नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के लिए संबंधित सफाई निरीक्षकों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी नगर आयुक्त द्वारा दिए गए। वहीं मुख्य मार्गों पर रेडी-ठेली लगाकर किए जा रहे अतिक्रमण पर कड़ी कार्रवाई के आदेश देते हुए सुपरवाइजर व सफाई निरीक्षक को चालानी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित