ऋषिकेश , नवम्बर 12 -- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी एवं पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर के संयुक्त तत्वावधान में 13 से 15 नवंबर को निशुल्क पुस्तक वितरण समारोह ऋषिकेश में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान छात्र-छात्राओं को अपने विषय से संबंधित पुस्तकें मुफ्त में चयन कर प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
परिसर के समन्वयक डॉ. एस.के. कुड़ियाल ने बताया कि विश्वविद्यालय का यह आयोजन विद्यार्थियों की शैक्षणिक उन्नति और ज्ञान के प्रसार के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वितरित की जाने वाली पुस्तकें न केवल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम के लिए उपयोगी हैं, बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में भी सहायक सिद्ध होंगी।
डॉ. कुड़ियाल ने बताया कि प्रत्येक छात्र या छात्रा को अधिकतम छह पुस्तकें दी जाएंगी। साथ ही परिसर से पूर्व में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं भी इस पुस्तक मेले में भाग लेकर पुस्तकों का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह अवसर उन विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से लाभदायक है जो अपनी पढ़ाई को और अधिक सुदृढ़ बनाना चाहते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित