ऋषिकेश , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड में ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह नटराज चौक पर विशेष जांच अभियान चलाया। यह अभियान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और नौ बजे तक चला। इस दौरान पुलिस टीमों ने चौक के सभी मार्गों पर अलग-अलग स्थानों पर वाहनों की सघन जांच की।
कोतवाली प्रभारी केसी भट्ट ने बताया कि जांच के दौरान एक वाहन को रोककर जब पुलिस ने तलाशी ली, तो वाहन के बोनट के भीतर से एक हूटर, डैशबोर्ड से नीले और लाल रंग की फ्लैशर लाइट, और एक पिस्टलनुमा सिगरेट लाइटर बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया ये उपकरण संदिग्ध पाए गए। पुलिस ने वाहन चालक से पूछताछ की और संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की है।
श्री भट्ट ने बताया कि जांच अभियान के दौरान कुल 170 वाहनों और 525 व्यक्तियों की तलाशी ली।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सर्दियों के मौसम में शहर में बाहरी गतिविधियाँ बढ़ जाती हैं, ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखना आवश्यक है। इसी के तहत यह अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इस तरह के अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित