ऋषिकेश , नवंबर 13 -- उत्तराखंड में ढालवाला स्थित ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल का 12वां वार्षिकोत्सव गुरुवार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद छात्रों ने भगवान गणेश की मनमोहक प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। यहां शिक्षक केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और संस्कारों का भी संचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि छात्र अपने परिश्रम से ऊँचाइयाँ हासिल करें, इसके लिए विद्यालय प्रबंधन सराहनीय प्रयास कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित