मैंगलोर , नवंबर 02 -- भारत के ऋत्विक संजीव और मानसी सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रविवार को मैंगलोर इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज 2025 बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमशः पुरुष और महिला एकल वर्ग के खिताब जीते।
आज यहां उरवा इंडोर स्टेडियम में 22 वर्षीय ऋत्विक संजीव ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले में हमवतन रौनक चौहान को 14-21, 21-19, 21-19 से हराया। यह इस सीजन में ऋत्विक संजीव का पहला खिताब है। इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने पिछले साल दिसंबर में तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज जीतने के बाद ओडिशा मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 100 स्पर्धा भी जीता था।
वहीं महिला एकल के फाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त मानसी सिंह ने चौथी वरीयता प्राप्त अश्मिता चालिहा को 34 मिनट में 21-17, 22-20 से हराया। महिला एकल रैंकिंग में 95वें स्थान पर रहीं मानसी सिंह ने मैंगलोर इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में रुजुला रामू के खिलाफ सिर्फ एक गेम गंवाया।
इस बीच, ध्रुव रावत और मनीषा कुक्कापल्ली की जोड़ी ने थाईलैंड के थानाविन मदी और नापापाकोर्न तुंगकासतन के खिलाफ फाइनल में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मिश्रित युगल का खिताब जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त ध्रुव और मनीषा ने पहला गेम गंवा दिया था, लेकिन इसके बाद दूसरा और तीसरा गेम जीत कर मुकाबला एक घंटा नौ मिनट में 18-21, 21-18, 22-20 से अपने नाम कर लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित