जयपुर , जनवरी 08 -- कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 134) की शतकीय और विक्की ओत्सवाल (53 रन /एक विकेट) की अर्धशतकीय पारी के बाद प्रशांत सोलंकी (चार विकेट) के साथ गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत महाराष्ट्र ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में गोवा पांच रनों से हरा दिया।
250 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोवा की टीम अच्छी शुरुआत के बाद महाराष्ट्र के गेंदबाजी आक्रमण के आगे निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 244 रन ही बना सकी और पांच रनों से मुकाबला हार गई। कश्यप बखाले और स्नेहल कौथनकर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े। हालांकि इसके बाद उसके बल्लेबाज महाराष्ट्र के गेंदबाजी आक्रमण के आगे संघर्ष करते नजर आये और उन्होंने 141 स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा दिये। कश्यप बखाले (42), स्नेहल कौथनकर (40), सुयश प्रभुदेसाई (10), अभिनव तेजराणा (16), विकास सिंह 13 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद ललित यादव और कप्तान दीपराज गांवकर ने थोड़ी देर के लिए पारी को संभाला और 185 के स्कोर तक ले गये। 37वें ओवर में रामकृष्ण घोष ने दीपराज गांवकर(34) को पगबाधा आउट कर पवेलियन भेज दिया। दर्शन मिसाल (दो) अर्जुन तेंदुलकर (पांच), राजाशेखर हरिकांत नौ रन बनाकर आउट हुये। ललित यादव 57 रन बनाकर नाबाद रहे।
महाराष्ट्र के लिए प्रशांत सोलंकी ने चार विकेट लिये। राजवर्धन हंगारगेकर को दो विकेट मिले। रामकृष्ण घोष, प्रदीप दाढ़े और विक्की ओत्सवाल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां महाराष्ट्र ने गोवा के खिलाफ सात विकेट पर 249 का स्कोर बनाया था। महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह निर्णय उसके लिए घातक सिद्ध हुआ। उसने अपने शुरुआती पांच विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिये। अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बावने को वासुकी कौशिक ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ (एक) का शिकार कर लिया। महाराष्ट्र का चौथा विकेट 11वें ओवर में सिद्धार्थ म्हात्रे (तीन) के रूप में गिरा। उन्हें वासुकी कौशिक ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान सी टी एल रक्षण (पांच) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। रामकृष्ण घोष ने गायकवाड़ के साथ कुछ संघर्ष किया और अभी वह 52 के स्कोर पर पहुंचे थे कि दर्शन मिसाल ने रामकृष्ण घोष (14) को आउटकर महाराष्ट्र की पारी को गहरे संकट में डाल दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये विक्की ओत्सवाल ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन भी बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच सातवें विकेट के लिए 106 रनों की साझेदारी हुई। ललित यादव ने 43वें ओवर में विक्की ओत्सवाल को आउटकर इस साझेदारी का अंत किया। विक्की ओत्सवाल ने 82 गेंदों में दो चौके और दो छक्के उड़ाते हुए 53 रन बनाये। इसी दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना शतक पूरा किया। महाराष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 249 का स्कोर बनाया। ऋतुराज गायकवाड़ ने 131 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के उड़ाते हुए नाबाद 134 रनों की पारी खेली। राजवर्धन हंगारगेकर ने 19 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और तीन छक्के भी लगाये।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित