जयपुर , जनवरी 08 -- कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 134) की शतकीय और विक्की ओत्सवाल (53) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर महाराष्ट्र ने गुरुवार को शुरुआती झटकों से उबरते हुए विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी मुकाबले में गोवा के खिलाफ सात विकेट पर 249 का स्कोर बनाया।

आज यहां महाराष्ट्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और यह निर्णय उसके लिए घातक सिद्ध हुआ। उसने अपने शुरुआती पांच विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिये। अर्शिन कुलकर्णी और अंकित बावने को वासुकी कौशिक ने पहले ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ (एक) का शिकार कर लिया। महाराष्ट्र का चौथा विकेट 11वें ओवर में सिद्धार्थ म्हात्रे (तीन) के रूप में गिरा। उन्हें वासुकी कौशिक ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया। बल्लेबाजी करने आये कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान सी टी एल रक्षण (पांच) रन बनाकर पवेलियन लौट गये। रामकृष्ण घोष ने गायकवाड़ के साथ कुछ संघर्ष किया और अभी वह 52 के स्कोर पर पहुंचे थे कि दर्शन मिसाल ने रामकृष्ण घोष (14) को आउटकर महाराष्ट्र की पारी को गहरे संकट में डाल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित