बारां , जनवरी 03 -- राजस्थान के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को बारां जिले के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वह 23 करोड 22 लाख रुपए से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

किशनगंज विधायक ललित मीणा ने शनिवार को यहां बताया कि श्री नागर किशनगंज, शाहाबाद विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत सात नए 33/11 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास करेंगे। वहीं विभिन्न स्थानों पर उनका स्वागत किया जाएगा। वह केलवाड़ा में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में भी शामिल होंगे। इस दौरान श्री नागर किराड समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

श्री मीणा ने बताया कि श्री नागर दो करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से बनने वाले सिमलोद जीएसएस, तीन करोड छह लाख रुपए की लागत से दुर्जनपुरा जीएसएस, तीन करोड़ 28 करोड रुपए की लागत से प्रस्तावित सुवास जीएसएस, तीन करोेड़ 19 लाख रुपए की लागत से बनने वाले छीनोद जीएसएस, चार करोड़ 88 लाख रुपए की लागत से संदूकड़ा, तीन करोड़ 49 लाख रुपए की लागत से दुआ में प्रस्तावित जीएसएस और दो करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से बांसथूनी में बनने वाले नवीन जीएसएस का शिलान्यास करेंगे। उन्होंने बताया कि सभी जीएसएस के निर्माण के लिए भूमि आवंटित होकर कार्यादेश जारी हो चुके हैं। इनके निर्माण के बाद संप्रेषण छीजत में कमी होने से विद्युत विभाग को प्रतिवर्ष 62 लाख यूनिट बिजली की बचत होगी।

श्री मीणा ने बताया कि नवीन जीएसएस बनने से क्षेत्र में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। इससे सीगरी, शाहपुरा, श्रीपुरा, सीमलोद, खोखन, महोदरी, नायान, कनोटिया, मोयदा, दुर्जनपुरा, लकडडाई, ढोब, गीगचा, बांदीपुरा, मामली, पथरी, सुवांस, बांझ आमली, करवरी कलां, करवरी खुर्द, बनदरपुरा, जैतपुरा, रुंडी, नयागांव, चंद्रपुरा, पीपलखेड़ी, लेहरौनी, मिसाइ, इकलेरा, छीनोद, रकसपुरिया, बोलाखेड़ा, चंद्रपुरा, कागला बमोरी, मिसाई डांडा, इकलेरा डांडा, संदोकड़ा, भरौली, सेमली, बसेली, सूखा सेमली, बहराइ, कालीमोटी, बांसथूनी सहित विभिन्न गांवों को लाभ होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित