चंडीगढ़ , जनवरी 05 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट के गांव टुंडली में गुरुद्वारा बाज साहिब के नए भवन का नींव पत्थर रखा। इस अवसर पर उन्होंने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और संगत को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नया भवन पहले से अधिक बड़ा और भव्य होगा, जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु एक साथ बैठकर धार्मिक कार्यक्रमों में भाग ले सकेंगे।
नींव पत्थर रखने से पहले ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अरदास में भाग लिया। "बोले सो निहाल" के जयकारों के बीच श्रद्धा और उत्साह के वातावरण में विधिवत रूप से निर्माण कार्य की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों का विकास सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करता है।
गांव टुंडली पहुंचने पर गुरुद्वारा बाज साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान गुरमीत सिंह और अन्य सदस्यों ने मंत्री का स्वागत किया। इस दौरान उन्हें सिरोपा पहनाकर सम्मानित भी किया गया। गुरमीत सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा का मौजूदा भवन कई दशक पुराना और आकार में छोटा है, जिससे संगत को बैठने में असुविधा होती थी। नए भवन के निर्माण से श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इस कार्यक्रम में गांव टुंडली के अनेक गणमान्य नागरिक, सामाजिक प्रतिनिधि और श्रद्धालु उपस्थित रहे। गुरुद्वारा के नए भवन के निर्माण से क्षेत्र में धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ संगत की सुविधाओं में भी उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित