शिमला/ऊना , नवंबर 21 -- हिमाचल प्रदेश में ऊना के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) महेंद्र पाल गुर्जर के सरकारी क्वार्टर में आग लगने से लाखों रुपये की प्रॉपर्टी जलकर खाक हो गई। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी उपलब्ध कराई।
उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
एडीसी के घर की ऊपरी मंजिल पर अचानक धुआं और आग की लपटें उठती देखी गईं। आग लगते ही क्वार्टर समेत आस-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। आग इतनी तेजी से फैली कि कमरे में रखा बिस्तर, टेलीविजन, फर्नीचर और घर का दूसरा सामान आग की चपेट में आ गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित