ऊना/शिमला , नवंबर 20 -- हिमाचल प्रदेश में ऊना के एक होटल में बुधवार रात को हुयी गोलीबारी में युवा कांग्रेस नेता की मौत हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। इस घटना से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर नयी चिंताएँ पैदा हो गयी हैं।

घायलों को प्रारंभिक उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार लाल सिंघी स्थित रायज़ादा होटल में दो अलग-अलग जन्मदिन की पार्टियाँ चल रही थीं। जैसे ही समारोह समाप्त हुआ तो दो समूहों के बीच बहस शुरू हो गयी और देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी।

हाथापाई के दौरान परविंदर नाम के एक व्यक्ति ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान संतोखगढ़ निवासी और खनन व्यवसायी आशु पुरी को दो गोलियां लगीं और उनकी मौत हो गई। परविंदर और एक अन्य व्यक्ति, पुरेंदर भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी शूटर परविंदर, अस्पताल में भर्ती लोगों में शामिल है।

पुलिस ने कहा कि झड़प में कई लोग शामिल थे। होटल के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है और सबूत इकट्ठा करने के लिए एक फोरेंसिक टीम को तैनात किया गया है। एसएचओ ऊना गौरव भारद्वाज ने कहा कि लड़ाई का सही कारण अभी तक अज्ञात है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित