नैनीताल , दिसंबर 06 -- उत्तराखंड पुलिस के विशेेष अभियान कार्य बल (एसओटीएफ), औषधि विभाग और बाजपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात को संयुक्त कार्यवाही कर ऊधमसिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी से भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।

कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल ने शनिवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुमाऊं की एसओटीएफ टीम ने गोपनीय सूचना मिली कि सुल्तानपुर पट्टी के होली चैक मस्जिद के पास स्थित मोमीन मेडिकल स्टोर नशीली दवाइयों के धंधे में लिप्त है।

एसओटीएएफ के उप निरीक्षक कैलाश चंद्र नगरकोटी की अगुवाई में बाजपुर पुलिस और औषधि नियंत्रक विभाग की एक टीम ने बीती रात को मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। मेडिकल स्टोर से नशीली दवायें बरामद हुईं। पुलिस को दुकान स्वामी कासिम अली से पूछताछ में पता चला कि उसने अपने निवास पर भी नशीली दवाइयां छिपा कर रखी हैं।

इसके बाद पुलिस टीम ने उसके आदर्शनगर स्थित वार्ड नंबर 07 में चूना भट्टी के पास स्थित घर पर दबिश दी। पुलिस टीम को देख कर दुकान कासिम का पुत्र मो. उवेश सूटकेश लेकर छत की ओर भागने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित