रूद्रपुर , नवम्बर 11 -- उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में गन्ना पेराई सत्र बुधवार से शुरू होगा।

जिलाधिकारी (डीएम) नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी निगरानी में गन्ना पेराई करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि नादेही चीनी मिल में कल, चीनी मिल किच्छा में 16 नवंबर और बाजपुर चीनी मिल में 17 नवंबर से गन्ना पेराई प्रारंभ होगी। सभी अधिशासी निदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिये क्रय केन्द्रों में शिकायत निवारण डेस्क भी बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि घटतोली को रोकने के लिए उप जिलाधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के साथ ही उचित कदम उठाने को कहा गया है। यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर वह तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने किसानों को उन्नत गन्ना बीज उपलब्ध कराने हेतु भी व्यवस्था बनाए जाने को कहा है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, आयुक्त गन्ना टी.एस. मर्ताेलिया, अधिशासी निदेशक चीनी मिल नादेही सीएस इमलाल, किच्छा एपी बाजपेई, बाजपुर डॉ. अमृता शर्मा, सहायक आयुक्त गन्ना शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ संदीप वर्मा, नवीन सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित