शिलांग , दिसंबर 28 -- मेघालय पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) के उन दावों को खारिज कर दिया है जिसमें शरीफ उस्मान हादी हत्याकांड के दो मुख्य संदिग्धों के मेघालय भागने की बात कही गई है।
वेस्ट गारो हिल्स के जिला पुलिस प्रमुख रूपम मारक ने यूनीवार्ता को बताया, "हमने (मेघालय पुलिस) ने तुरा में किसी भी बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार नहीं किया है। हमें यह भी नहीं पता कि दोनों शूटर (हादी हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध) तुरा में हैं या नहीं।"श्री मारक ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वे मीडिया से झूठे दावे क्यों कर रहे हैं और किसी भी बांग्लादेशी पुलिस ने हमसे (मेघालय पुलिस) संपर्क नहीं किया है। वे तो यह भी कह सकते हैं कि दोनों हमलावर अब किसी तीसरे देश भाग गए हैं।"बांग्लादेशी मीडिया ने डीएमपी के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम एंड ऑपरेशंस) एसएन नजरुल इस्लाम के हवाले से बताया कि दोनों संदिग्ध-फैसल करीम मसूद और आलमगीर शेख 12 दिसंबर, 2025 को हादी को गोली मारने के तुरंत बाद बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले के हलुआघाट सीमा से मेघालय में घुस गए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित