ढाका , दिसंबर 24 -- बंगलादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने बुधवार को कहा कि शरीफ उस्मान हादी और दीपू चंद्र दास की हत्याओं की जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
श्री आलम ने ढाका स्थित 'पत्र सूचना कार्यालय' (फॉरेन सर्विस एकेडमी) में सलाहकार परिषद की बैठक के बाद एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हादी हत्याकांड में गिरफ्तारियों के सवाल पर कहा, "सरकार इस जांच को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। पुलिस और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।"प्रेस सचिव ने बताया कि यद्यपि मुख्य संदिग्धों को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है, लेकिन घटना से जुड़े कई व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है और जांच में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग रहे हैं। सरकार पूरी तरह से सहयोग कर रही है ताकि गहन जांच सुनिश्चित की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित