हैदराबाद , दिसंबर 10 -- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को कहा कि वह उस्मानिया यूनिवर्सिटी के 'अतीत के गौरव' को लौटाने और उसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडों के अनुरूप बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने यहां यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और संकाय को संबोधित करते हुए कहा कि तेलंगाना को एक स्वतंत्र राज्य बनाने में इसने एक अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी वह जगह है जिसने 'एक स्वतंत्र राज्य के लिये सबसे गहरी आकांक्षाओं' को आवाज़ दी थी।
उन्होंने कहा कि उस्मानिया यूनिवर्सिटी आने के लिये साहस नहीं, बल्कि 'वास्तविक सराहना की ज़रूरत है। उन्होंने कहा, "मैं यहां दिल में सम्मान लेकर और विश्वविद्यालय के विकास का रास्ता बनाने के संकल्प के साथ आया हूं।"श्री रेड्डी ने कहा कि सरकार उस्मानिया यूनिवर्सिटी को एक वैश्विक स्तर का संस्थान बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना का विद्रोह का इतिहास आत्म-सम्मान एवं गरिमा की खोज से जुड़ा हुआ है। उन्होंने इस संघर्ष को जीवंत रखने एवं अलग राज्य को एकमात्र समाधान बनाये रखने के लिये उस्मानिया और काकतीय यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का शुक्रिया अदा किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित