राजनांदगांव , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव अंचल के प्रसिद्ध शायर और हाजी हसन अली सम्मान से सम्मानित अब्दुस्सलाम कौसर ने राज्य सरकार पर उर्दू भाषा के प्रति सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है।
श्री कौसर ने कहा कि पिछले दो वर्षों से राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य उत्सव के अवसर पर दिए जाने वाले प्रतिष्ठित स्वर्गीय हाजी हसन अली पुरस्कार को सूची से हटा दिया गया है, जबकि यह परंपरा राज्य गठन के बाद से लगातार जारी थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित