देहरादून , नवम्बर 19 -- उत्तराखंड के जनपद चमोली अंतर्गत, उर्गम घाटी में बुधवार को एक अनियंत्रित वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए।

सूचना पर पहुंचे एसडीआरएफ जवानों ने घटना स्थल से वाहन में सवार दो व्यक्तियों के शव बरामद कर लिया और चालक सहित तीन लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल भेज दिया।

एसडीआरएफ के सेनानायक (कमांडेंट), आईपीएस अर्पण यदुवंशी ने बताया कि उनकी जोशीमठ पोस्ट को स्थानीय कोतवाली से उर्गम घाटी में एक टाटा सुमो दुर्घटनाग्रस्त होकर लगभग एक सौ मीटर गहरी खाई में गिर जाने की सूचना मिली। जिसपर सब इंस्पेक्टर देवीदत्त बर्थवाल के नेतृत्व में एक बचाव दल तुरंत घटना स्थल को भेजा गया।

उन्होंने बताया कि टीम ने कठिन पर्वतीय मार्ग से गहरी खाई में उतरकर राहत एवं बचाव कार्य किया तथा वाहन में सवार व्यक्तियों की खोज की। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम ने तीन घायलों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया है। जबकि दो शव वाहन से निकाल कर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित