जालौन , जनवरी 2 -- प्रयागराज में आयोजित हो रहे माघ मेला स्नान के सुचारु, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित आयोजन को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने रेलवे स्टेशन उरई के सभागार में एक महत्वपूर्ण समन्वय बैठक आयोजित की। बैठक में रेलवे अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज में माघ मेला स्नान का शुभारंभ तीन जनवरी से होगा, जो 01 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में जनपद जालौन से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को स्टेशन परिसर में प्रवेश से लेकर प्लेटफॉर्म, ट्रेन में चढ़ने तथा यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, स्वच्छता, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं प्राथमिक सहायता जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि रेलवे स्टेशन व उसके आसपास के क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की प्रभावी तैनाती की जाए। भीड़ नियंत्रण, महिला एवं वृद्ध श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित