जालौन , जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश में जालौन के उरई में पुलिस ने 40 किलो से अधिक गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि सोमवार को पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम एवं कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 40.250 किलोग्राम अवैध गांजा व एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित