जालौन, सितंबर 28 -- उत्तर प्रदेश में जालौन जिला के उरई कोतवाली क्षेत्र में रविवार को सड़क हादसे में एक बुजर्ग की मौत हो गयी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चुर्खी बाईपास से बघौरा की ओर ई रिक्शा से जा रहे 70 वर्षीय मुन्ना शाह की ई-रिक्शा पलटने से मौके पर ही मौत हो गयी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मुन्ना शाह किसी काम से सिद्ध बाबा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान चुर्खी बाईपास के पास ई-रिक्शा अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल मुन्ना शाह को स्थानीय लोगों ने संभालने की कोशिश की, लेकिन उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ई-रिक्शा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में हादसे की वजह ई-रिक्शा की तेज रफ्तार सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित