आगरा , अक्टूबर 31 -- आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरने वाली दीप्ति शर्मा के परिजनों को उम्मीद है कि विश्व विजेता की ट्राफी उठाने में भी दीप्ति की भूमिका अहम रहेगी।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर इतिहास रचा दिया। इस मैच में आगरा की दीप्ति शर्मा ने 24 रनो की धुआंधार पारी से पहले आस्ट्रेलिया के दो अहम विकेट भी झटके थे। दीप्ति शर्मा के प्रदर्शन और सेमीफाइनल में भारतीय टीम की जीत से परिजन काफी खुश हैं। परिजनों को उम्मीद है कि फाइनल में भी भारतीय लड़कियां दक्षिण अफ्रीका को धूल चटायेंगी और एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगी।

परिजनों को दीप्ति शर्मा से ये भी उम्मीद है कि फाइनल मैच में उसका प्रदर्शन सर्वोत्तम हो। आगरा में अवधपुरी की निवासी दीप्ति के परिवार में माता पिता के अलावा पांच भाई और एक बड़ी बहन है। दीप्ति शर्मा के एक भाई सुमित शर्मा क्रिकेट कोचिंग चलाते हैं।

सुमित ने शुक्रवार को यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि सेमीफाइनल में दीप्ति ने 24 रन बनाए थे और बॉलिंग करके दो विकेट भी लिए थे। दीप्ति हमेशा टीम और देश के लिए खेलती है। हर मैच से पहले दीप्ति काफी मेहनत और प्रैक्टिस करती है। अपनी बेटिंग और बॉलिंग दोनों पर बहुत ज्यादा फोकस रखती है। मैच में उसकी यही कोशिश रहती है कि बल्लेबाजी करके ज्यादा से ज्यादा रन बनाए और बॉलिंग से विकेट भी ले। घर वालों को यही आशा रहती कि दीप्ति हर मैच में अपना परफॉर्मेंस बेहतरीन करे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित