पटना , दिसंबर 02 -- बिहार जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने डॉ. प्रेम कुमार को सर्वसम्मति से बिहार विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई दी।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि डॉ. प्रेम कुमार नौ बार विधायक चुने गए हैं और विभिन्न मंत्रालयों का सफलतापूर्वक दायित्व संभाल चुके हैं। वे सहज, शालीन और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति हैं तथा सभी को साथ लेकर चलने की उनकी कार्यशैली उन्हें विशिष्ट बनाती है। उनके पास तीन दशकों से अधिक का सामाजिक एवं राजनीतिक अनुभव है और वे लंबे समय से सदन की कार्यप्रणाली से जुड़े रहे हैं।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. प्रेम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में सदन लोकतांत्रिक परंपराओं को और सुदृढ़ करेगा, संवाद तथा विचार-विमर्श की गुणवत्ता नई उंचाइयों को प्राप्त करेगी और जनहित के मुद्दों पर अधिक सार्थक, सकारात्मक एवं संवेदनशील चर्चा सुनिश्चित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित