श्रीनगर , दिसंबर 06 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और प्रदेश के कई नेताओं ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन (जेकेपीएससी) से जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (जेकेसीसीई) को टालने की अपील की। उन्होंने इसके पीछे उम्मीदवारों के लिए उम्र में छूट को मंज़ूरी मिलने में हो रही देरी से पैदा हुई अनिश्चितता का हवाला दिया।

गौरतलब है कि यह परीक्षा कल होने वाली है और इसमें चुने गए उम्मीदवारों को प्रतिष्ठित जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा, जम्मू-कश्मीर पुलिस सेवा और जम्मू-कश्मीर लेखा सेवा में जगह मिलती है।

श्री उमर ने सोशल मीडिया एक्स पर एयरलाइन समस्याओं के कारण यात्रा में हो रही परेशानी और लोक भवन द्वारा उम्र में छूट को मंज़ूरी देने में हो रही देरी से पैदा हुई अनिश्चितता पर गहरी चिंता जताई और कहा कि यह छूट पहले भी कई बार दी जा चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित