जम्मू , जनवरी 20 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को सभी क्षेत्रों में संतुलित विकास सुनिश्चित करने के लिए जन-केंद्रित पहलों, कुशल सेवा वितरण और समावेशी विकास पर बल दिया।
दो फरवरी से शुरू होने वाले जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र से पहले, मुख्यमंत्री ने प्रमुख विभागों के साथ विस्तृत चर्चा की अध्यक्षता करते हुए पूर्व-बजट परामर्श बैठकें आयोजित कीं। इस दौरान उन्होंने विभागीय प्राथमिकताओं की समीक्षा की, जनता की जरूरतों का आकलन किया और जम्मू-कश्मीर के समग्र विकास लक्ष्यों के साथ प्रस्तावों को संरेखित करने के महत्व पर बल दिया।
श्री अब्दुल्ला के पास वित्त मंत्री का भी प्रभार है और उन्होंनने विद्युत विकास, आवास एवं शहरी विकास, वित्त, राजस्व, सामान्य प्रशासन, कानून, न्याय एवं संसदीय कार्य, पर्यटन, सूचना और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया।
परामर्श प्रक्रिया 21 और 22 जनवरी को 15 अन्य महत्वपूर्ण विभागों के साथ जारी रहेगी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला छह फरवरी को विधानसभा में 2026-27 का बजट पेश करेंगे। यह मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया जाने वाला दूसरा बजट होगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित