जम्मू , नवंबर 03 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को शीतकालीन राजधानी जम्मू में कार्यालयों का उद्घाटन करने के तुरंत बाद मंत्रिपरिषद और प्रशासनिक सचिवों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।
बैठक में विभागों के कामकाज तथा 'दरबार मूव' के बाद की प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गयी।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में सोमवार सुबह सिविल सचिवालय में मुख्यमंत्री के औपचारिक सलामी लेने के साथ 'दरबार मूव' की सदियों पुरानी प्रशासनिक परंपरा चार साल बाद पुनर्जीवित हो गई।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने 2021 में इस परंपरा को 'अनावश्यक' बताते हुए समाप्त कर दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित